गुरु मात पिता, गुरु बंधु सखा, तेरे चरणों में स्वामी मेरे कोटि प्रणाम
१. प्रियताम तुम्हीं, प्राणनाथ तुम्हीं, तेरे चरणों में स्वामी मेरे कोटि प्रणाम
२. तुम्हीं भक्ति हो, तुम्हीं शक्ति हो, तुम्हीं मुक्ति हो, मेरे सांब शिवा
३. तुम्हीं प्रेरणा, तुम्हीं साधना, तुम्हीं आराधना मेरे सांब शिवा
४. तुम्हीं प्रेम हो, तुम्हीं करुणा हो, तुम्हीं मोक्ष हो मेरे सांब शिवा
Art of Living teachers Anagha and Krishna Marathe singing Wahe Guru.
Many thanks for memorable, musical evenings at The Art of Living International Center in TTC 2010 :)
Composed by Dr Manikanthan
A song dedicated to the spiritual master.